लखनऊ, : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र' की शुरुआत की।
योगी ने यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन :सौध: में उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद कहा, 'प्रदेश में कोरोना के खिलाफ संचालित अभियान में बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक आवश्यक सुविधाएं और शासन की योजनओं का लाभ पहुंचाने में नियंत्रण कक्ष की बड़ी भूमिका है।'
उन्होंने बहुत कम समय में एकीकृत नियंत्रण कक्ष के जरिए प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ने के लिए राजस्व विभाग की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी जिलों के नियंत्रण कक्ष से जुड़ा एकीकृत नियंत्रण कक्ष प्रदेश में राहत कार्यों के तेजी से संचालन में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में नियंत्रण कक्ष राहत कार्यों की रीढ़ होता है। इसके दृष्टिगत सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों के नियंत्रण कक्ष में एक जिम्मेदार नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर 24 घंटे इसका संचालन सुनिश्चित कराएं।
योगी ने कहा कि आम जन तक पृथक वार्ड, संस्थागत पृथक वास, पृथक वार्ड, स्तर—1, स्तर—2, स्तर—3 के कोविड अस्पतालों की जानकारी तथा जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट आदि पहुंचाने में नियंत्रण कक्ष का बेहतर ढंग से उपयोग किया जाए।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ