तीन माह तक शिक्षा से लेकर अन्य सभी देनदारियों को माफ़ करे सरकार : विजय कुमार पाण्डेय

सेना कोर्ट लखनऊ के पूर्वमहामंत्री अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने कोरोना आपातकाल के बीच राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की कि इस आपदा से निजात पाने के बाद व्यवसायिक गतिविधियों पर आत्म-निर्भर वर्ग अपनी भुगतान क्षमता खो चुका होगा उसके समक्ष देनदारियों के भुगतान की चुनौती होगी, जिसमें उसे  अपनी आजीविका के साधनों की सुरक्षा करनी होगी, परिवार के भरण-पोषण का उत्तरदायित्व भी होगा,  बच्चों का शिक्षण-शुल्क जमा करना होगा, नई कक्षाओं में प्रवेश की व्यवस्था बनानी होंगी और कापी-किताब की व्यवस्था करनी होगी; विद्युत्-शुल्क (कृषक, घरेलू और व्यावसायिक), पानी का शुल्क, मकान का शुल्क, नगर-निगम के शुल्क, ऋण की किश्तें और जीवन बीमा की किश्तें इत्यादि भी जमा करनी होंगी l


        विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में यह वर्ग आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बिखराव का शिकार बन जाएगा जो हमारे सामजिक स्वरूप को अस्थिर कर देगा जो हमारी सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के प्रतिकूल होगा इसलिए शिक्षण, विद्युत् (कृषक, घरेलू और व्यावसायिक), पानी, नगर-निगम के शुल्क और मकान का शुल्क माफ़ कर दिया जाए और बैंक और बीमा इत्यादि की देनदारियों से  यथोचित राहत प्रदान की जाए जिससे समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को सामजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से टूटने और बिखरने से बचाया जा सके l


टिप्पणियाँ