शिकायत पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने किया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण     मेडिकल स्टोर संचालक को एपीडेमिक एक्ट की पालना करने के लिए किया पाबंद


      सीकर 17 अप्रेल।  
                   पलसाना कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोर के खिलाफ मिली शिकायत पर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक को ऐपीडेमिक एक्ट की पालना करने के लिए पाबंद किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि पलसाना में सरकारी अस्पताल के सामने सुरेंद्र मेडिकल स्टोर के संचालक एवं तथाकथित नर्सिंग कर्मी द्वारा रोगियों का इलाज कर जान जौखिम में डालने की शिकायत मिली थी। इस पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला, पिपराली बीसीएमओ डॉ उमेश धायल, जिला औषधि निरीक्षक माधव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसाना के डॉ नितेश कुमार ने पुलिस दल के साथ शुक्रवार को उक्त मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान टूटी हुई हडिडयों का प्लास्टर के काम आने वाली सामग्री पाई गई। वहीं एक्सपायरी दवाइयों का एक कार्टन, आरएल आईवी सेट और जैन ईएनटी अस्पताल के खाली लेटर पैड पाए गए। बीएससी नर्सिंग किए गए छीतर सिंह का नर्सिंग डिप्लोमा पाया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला और मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। टीम ने मेडिकल स्टोर के संचालक को एपीडेमिक एक्ट की पालना करने के लिए पाबंद किया है। साथ ही किसी भी पीडित को मेडिकल स्टोर में उपचार नहीं करने की हिदायत भी दी है।


टिप्पणियाँ