सेना ने कोविड-19 की वजह से शीर्ष कमांडरों की बैठक को स्थगित किया

नयी दिल्ली, :: सेना ने अगले हफ्ते होने वाले अपने कमांडरों के छह दिवसीय सम्मेलन को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित कर दिया।


सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह सम्मेलन 13 से 18 अप्रैल तक होना था। इस सम्मलेन में सेना के कमांडर भारत की सुरक्षा चुनौतियों की समग्र समीक्षा करते, खासकर पाकिस्तान और चीन से लगती सीमा की।


इस सम्मलेन के एजेंडे में 13 लाख कर्मियों वाली फौज में लंबि सुधारों को गति देने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा करना शामिल था।


सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।


सेना महामारी से निपटने में पूरे देश में नागरिक प्रशासन की मदद कर रही है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 5100 से ज्यादा मामले हैं और 149 लोगों की मौत हुई है। 


टिप्पणियाँ