सीकर।
कोविड-19 व लोकडाऊन के संकट के दौर मे सरकार व भामाशाहों द्वारा जरुरतमंदों तक हर तरह की सहायता व चिकित्सा सुविधा पहुंचा कर राहत देने की भरसक कोशिशो का सीलसीला जारी कर रखा है। दूसरी तरफ संकट के दौर मे अनेक लोग वस्तुओं की कालाबाजारी करने से बाज नही आ रहे है। सीकर पुलिस ने अभिशेक, मनीष व संजय नामक तीन व्यापारियों को प्रतिबिंबित गुटखा व सिगरेट की तय किमत से अधिक दामो पर बेचते गिरफ्तार करके बडी सफलता पाई है।
लोकडाऊन के बाद से ही गुटखों की तय किमत से मुहं मागी अधिक किमत पर उन्हें बेचकर कालाबाजारी करने की चर्चा आम होनै के बाद व्यापारियों द्वारा कालपनिक कमी बताकर उनकी कालाबाजारी करके मोटा मुनाफा कमाने की एक कड़ी सी बनती नजर आने लगी थी।
लोकडाऊन मै प्रतिबंधित गुटखा चार गुना अधिक किमत पर बेच रहे व्यापारियों को पुलिस की जिला विशेष टीम ने पहले अलग अलग दुकानों से गुटखा खरीदते हुये वीडियो बनाये एवं उसके बाद शहर कोतवाली ने छापा मारकर वीडियो के आधार पर तीनो व्यापारियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा मे गुटखा व सिगरेट बरामद करके सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। जानकारी अनुसार व्यापारी देश पर कोविड-19 के कारण आये संकट के दौर मे दोसो रुपये के डिब्बे के छ सो रुपयो वसूल कर रहे थे।
शहर कोतवाली पुलिस ने इस सीलसीले मे अभिशेक निवासी माधवगंज निवासी वार्ड नम्बर नो से 1700 पाउच व 950 सिगरेट, मनीष से 4104 गुटखे एवं संजय निवासी तबेला बाजार से 4540 गुटखे बरामद किये है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ