संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में संघर्ष विराम का आग्रह किया

संयुक्त राष्ट्र, ::  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान की पार्टियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने और पूरे देश में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के वास्ते तत्काल संघर्ष विराम का मंगलवार को आग्रह किया।


परिषद ने अफगानिस्तान की पार्टियों से संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तत्काल संघर्ष विराम संबंधी आह्वान पर ध्यान देने की अपील की है।


परिषद ने संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि इंग्रिड हेडन द्वारा एक संक्षिप्त ब्रीफिंग के बाद प्रेस को एक बयान जारी किया।


बयान में कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस सभी के लिए खतरा बना हुआ है और इससे अफगानिस्तान के लोगों के स्वास्थ्य को भी खतरा है।’’


बयान में कहा गया है कि यह विभाजन का समय नहीं है। यह समय एकजुटता दिखाने का है।


सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व से अपने मतभेदों को दूर करने और देश के हित को सामने रखने का आह्वान किया।


संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 23 मार्च को तत्काल वैश्विक संघर्ष विराम का आह्वान किया था ताकि विश्व कोरोना वायरस का मुकाबला कर सके।


टिप्पणियाँ