जयपुर 24 अप्रैल : राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी है और इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिन लाकडाउन द्वितीय चरण में कोरोना मरीजों की वृद्धि दर में कमी आई हैं।
राज्य में अब तक सामने आये कोरोना मरीजों के आंकड़ों के अनुसार गत 14 अप्रैल से पहले की मरीजों की वृद्धि दर के हिसाब से शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार से अधिक पहुंच जाती लेकिन लाकडाउन द्वितीय में इसकी वृद्धि दर में कमी आने से अब तक दो हजार मामले सामने आए हैं।
गत सत्रह मार्च को इसके चार मामले सामने आने के बाद 31 मार्च तक प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 93 पहुंच गई और इसके अगले दिन एक अप्रैल को यह संख्या 120 पहुंच गई। इसके बाद लाकडाउन प्रथम 14 अप्रैल तक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 1005 पहुंची। इस दौरान अगर मरीजों की वृद्धि दर को देखा जाए तो 14 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 1028 पहुंच जाती। इसी दिन से इसके मरीजों की वृद्धि दर में गिरावट शुरू हुई।
इसके बाद शुरू हुए लाकडाउन के दूसरे चरण में 15 अप्रैल को जहां मरीजों की संख्या 1171 पहुंच जाती, वह 1076 ही पहुंच पाई। इसी तरह 16 अप्रैल को 1326 की जगह 1131, सत्रह अप्रैल को 1495के स्थान पर 1229, 18 अप्रैल को 1679की जगह 1351, 19 अप्रैल को 1878 की जगह 1478, 20 अप्रैल को 2092 की जगह 1576, 21 अप्रैल को 2322 के स्थान पर 1735, 22 अप्रैल को 2569 की जगह 1888, 23 अप्रैल को 2834 की जगह 1964 तथा 24 अप्रैल को 3116 की जगह इसके मरीजों की संख्या दो हजार ही पहुंच पाई।
इस प्रकार लाकडाउन के दूसरे चरण में मरीजों के वृद्धि दर में कमी आने से मरीजों की संख्या में एक हजार से अधिक की कमी दर्ज की गई।
प्रदेश में सबसे पहले गत दो मार्च को कोरोना का मामला सामने आया था और सत्रह मार्च को इसके मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई थी। इसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई और दो हजार पहुंच गई।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ