राजस्थान में 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, मरीजों का ग्राफ पहुंचा 520 

जयपुर : राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है.  इनमें 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दोपहर 2 बजे तक प्रदेश में 57 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. अकेले जयपुर शहर में 15 पॉजिटिव केस चिन्हित किए गए हैं. ऐसे में अब राजस्थान में 520 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. 


कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में चौथे पायदान पर पहुंचा राजस्थान :
वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ते मामलों के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में राजस्थान चौथे पायदान पर पहुंच गया है. देशभर में अब तक सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र में चिन्हित किए गए है. उसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली का नाम है. आज दोपहर 2 बजे तक राजस्थान में 520 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में इस आंकड़े के साथ राजस्थान का चौथा जबकि तेलंगाना का 5वां नंबर है. 


देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6400 से ज्यादा :
देश में इस समय कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6400 से ज्यादा हो गई है. इनमें से एक्टिव पेशेंट की संख्या 5709 है और कुल 199 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. हालांकि 503 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक मिले आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी गई है. वहीं दुनियाभर में 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. इस वायरस से अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.


टिप्पणियाँ