राजस्थान : भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल वसूली फिर से शुरू

जयपुर . भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने करीब 25 दिन बाद राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल वसूली फिर से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर लगाए गए लॉकडाउन के चलते गत 25 मार्च से एनएच के टोल नाकों पर टोल वसूली बंद थी, लेकिन 21 अप्रेल से मॉडिफाइड लॉकडाउन में वाहनों के चलने की संभावना को देखते हुए 20 अप्रेल की रात 12 बजे से वापस शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि जहां स्थिति नियंत्रण में होगी, वहां कुछ छूट दी जाएगी। इधर, राज्य सरकार ने भी मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने की बात कही है, इसके चलते प्रदेश के अंदर एवं अंतरराज्यीय वाहनों की गतिविधियां शुरू होंगी और माल वाहक वाहन संचालित होंगे। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि टोल नाकों से होने वाली वसूली से संकट के समय में सरकारी खजाने में भी योगदान मिलेगा।रखनी होगी पूरी सावधानी एनएचएआई ने टोल वसूल करने वाली एजेंसियों को टोल वसूली के दौरान पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नाकों पर नियुक्त कार्मिकों को सामाजिक दूरी, स्वच्छता, हाथों की लगातार धुलाई, मास्क लगाने, हाथ के दस्ताने और अन्य रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ प्रत्यक्ष मानव भागीदारी से बचने तथा फास्टैग से टोल संग्रह करने को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं।स्टेट हाइवे पर फिलहाल छूट प्रदेश के स्टेट हाइवे पर टोल वसूली फिलहाल स्थगित रहेगी। गौरतलब है कि स्टेट हाइवे के मार्गों पर टोल वसूली एनएच के टोल नाकों से पहले स्थगित की गई थी।फिर शुरू होगी टोल वसूली एनएचएआई के निर्देशानुसार एनएच के टोल नाकों पर 20 अप्रेल से टोल वसूली फिर शुरू कर दी जाएगी। वाहन चालकों से अपील है कि नकदी के आदान-प्रदान से बचने के लिए फास्टैग से ही टोल का भुगतान करें, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।


टिप्पणियाँ