लखनऊ: : उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि, श्री देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि अन्य राज्यों से आने वाले कम्बाईन हार्वेस्टर को भी अधिकतम 05 श्रमिकों के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आने की अनुमति दे दी जाये। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में किसानों के रबी की फसल की समय से कटाई हेतु वे अपना योगदान दे सकेंगे।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में जारी हार्वेस्टर एवं अन्य बुआई से सम्बन्धित उपकरणों हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय यातायात की अनुमति के क्रम में यह निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि रबी की कटाई सुनिश्चित करने के लिये अन्तर्जनपदीय कम्बाईन हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के संचालन हेतु अनुमति पूर्व में जारी की जा चुकी है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ