नेकी के कार्य मे जुटी गुलशन रज़ाएमुस्तफ़ा कमेटी


चित्रकूट। लॉक डाउन का माहौल है और चारो तरफ कोरोना का खौफ है, हर शख्स इस आफ़त से जल्द निजात चाह रहा है लेकिन कुदरत का बरपाया ये कहर कौन जाने कब सुकून देगा, उस वक़्त का सभी को इंतेज़ार है और इसी लॉक डाउन में हर शख्स अपने कामों को लेकर फिक्रमंद भी है। इस फिक्र में कई तबके के लोग हैं जिनमें सुकून की रोटी खा रहा एक वर्ग है तो दूसरी तरफ एक तबका बहुत बड़ा है जो 2 जून की रोटी के लिए खासी मुश्किलों का सामना कर रहा है जिसके लिए शासन स्तर से तमाम राहत पहुँचाई जा रही है तो वहीं कई समाज के मजबूत अंग दिहाड़ी मजदूर से लेकर माज़ूर किसानों और गरीबों तक अपने सहयोग से दाना पानी मुहैया करवा रहा है जिस क्रम में पिछली 13 अप्रैल से चित्रकूट की गुलशने रज़ाएमुस्तफ़ा कमेटी के अध्यक्ष हाजी रज्जन अली और सदस्य हाजी इक़बाल खान ने अब तक सेमरदहा, कोलगदहिया, बूढ़ा सेमरवार, दतौरा, गोंडा गाँव, पहरा, करौंदी, सेमरिया, सरैंया मुस्लिमपुरवा, उसरपुरवा वहीं शहर मुख्यालय के द्वारिकापुरी, तरौहा समेत उतारखाना के ज़रूरतमंद तक हर घर के बड़े से लेकर बूढ़ों तक भारी मात्रा में खाद्यान्न देकर नेकी की तरफ हाथ बढ़ाया है। कमेटी की मंशा है कि ये कारवाँ पूरा एक माह और बदस्तूर जारी रहेगा। 
     नेकी के काम में कमेटी के अध्यक्ष हाजी रज्जन अली, सदस्य हाजी इक़बाल खान, राजू भाई, अहमद भाई, अज्जू, राहुल श्रीवास, इदरीस, शमीम व शेखू समेत दर्जनों की तादाद में लोग डटे हुए हैं। 


 


टिप्पणियाँ