लखनऊ- कोरोना वायरस से देश के हालात बहुत नाज़ुक है, इस विषम परिस्थिति में NSUI के सभी छात्र इस महामारी के खिलाफ जरूरतमंद और बेसहारा लोगो की मदद के लिए सदैव तत्पर है।आज लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में NSUI के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष लखनऊ आदित्य चौधरी,BBD के छात्र नीरज पाठक, मृदुल तिवारी व श्री प्रशांत के सहयोग से जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराया व सभी लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा व NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन द्वारा कोरोना वायरस से #LadengeAurJeetenge की मुहिम से NSUI सभी जरूरतमंदो को प्रतिदिन राशन व भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रबंध कर रही है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ