लखनऊ : आज पांचवे दिन NSUI ने किया साबुन वितरण - उ.प्र सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अब NSUI पदाधिकारी घरो से ही उपलब्ध करायेगे भोजन सामग्री


लखनऊ -  कोरोना जैसी महामारी  में  ज़रूरतमंदो तक राहत सामग्री पहुंचाने के अभियान में NSUI बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है  इसी क्रम में आज लखनऊ के  औरंगाबाद, तोंदी खेड़ा व बिजनौर क्षेत्र में NSUI ने जरूरतमंदों की बस्ती में साबुन का वितरण किया।  साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।
NSUI के राष्ट्रीय संयोजक एवं उ.प्र मध्य जोन के मीडिया प्रभारी  आदित्य चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस नामक महामारी भारत में तेजी से फैलती जा रही है जिसको नजर में रखते हुए तथा  जिलाधिकारी लखनऊ के आदेशों का पालन करते हुए अब NSUI के पदाधिकारी अपने घरों में मौजूद रह कर ही लखनऊ नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग से भोजन सामग्री  जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराई जाएगा। श्री चौधरी ने बताया की कम्युनिटी किचन के कर्मचारियों की  सहायता से सभी लोगों के घर से भोजन सामग्री को प्राप्त कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा, साथ ही जारी रहेगा NSUI का भोजन वितरण अभियान ।



टिप्पणियाँ