सीकर।
भारत के केरल राज्य मे तीस जनवरी को चीन से आये छात्र मे व राजस्थान मे दो मार्च को इटली के आये प्रयटकों मे पहली दफा कोराना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने के बावजूद सीकर जिले की जमीन से अभी तक एक भी संक्रमित मरीज नही पाये जाने के बाद जिले वासियो का कर्तव्य बनता है कि वो अब विशेष सजगता व सावधानियां बरते हुये बाहर से हर आने वाले की सुचना पुलिस व चिकित्सा विभाग को दे। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति को तूरंत जांच कराने को कहे ओर ओर वो जांच कराने मे आना कानी करे तो उसकी सूचना आम जिम्मेदार शहरी होने के कारण सम्बंधित विभाग को दी जाये।
हालांकि सीकर के एक नागरिक के विदेश से आने पर जयपुर एयरपोर्ट पर ही जांघ मे कोराना वायरस संक्रमित मिलने पर उसके सीकर जिले की धरती पर कदम रखने से पहले ही जयपुर मे इलाज के लिये भर्ती करने का परिणाम यह हुवा कि उसके अलावा सीकर मे अन्य कोई भी संक्रमित मरीज नही पाया गया है। पुलिस व चिकित्सा विभाग की सक्रियता व सजगता के चलते कोराना अभी सीकर से दूर ही है। वही लोकडाऊन की पालना अधिकांश जनता स्वयं भी करती नजर आ रही
है। जिले के सभी धार्मिक स्थल लोकडाऊन का पालन कर रहे है वही त्योहार व पर्व को एक जगह जमा होकर मनाने की बजाय सभी सोशल डिस्टेंस रखते हुये अपने अपने घर मनाते हुये कोराना वायरस को जिले की धरती से दूर रखे हुये है।
कुल मिलाकर यह है कि जिले के सभी लोगो को लोकडाऊन का पूरी तरह अमल करते हुये विशेष सजगता रखते हुये सदिग्ध व्यक्ति की सुचना प्रशासन को दे एवं बाहरी व्यक्ति को बीना किसी जांच के आने ना दे। अगर हमारी लापरवाही व चूक के काऋण एक भी संक्रमित मरीज सीकर मे पाया गया तो कर्फ्यू एवं महा कर्फ्यू का सामना हमे करना पड़ेगा। इसलिए हर सरकारी आदेश पर अमल व विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाईड लाईनो को अपनाते हुये लोकडाऊन मे रहकर सभी को कोविड-19 को मात देनी होगी।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ