कोविड-19: कर्नाटक में तीन मई तक बंद बरकरार, कोई छूट नहीं

बेंगलुरु, ::  कर्नाटक के विधि एवं संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि कर्नाटक मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में लागू बंद को तीन मई तक बिना किसी छूट के बरकरार रखने का निर्णय लिया है।


उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हालांकि मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और कोविड-19 कार्य बल के बीच तीन या चार दिन में होने वाली बैठक में समीक्षा और छूट के संबंध में आगे फैसला लेने के लिए रास्ता खुला रखा है।


उन्होंने कहा, ‘‘ आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि यह बंद का नियम तीन मई तक लागू रहेगा…इससे कोई छूट नहीं मिलेगी और यही स्थिति जारी रहेगी।’’


मंत्रिमंडल का निर्णय लंबित होने की वजह से मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने गृह मंत्रालय के बंद के नियम को 21 अप्रैल की मध्यरात्रि तक बढ़ाने का आदेश रविवार को जारी किया था


टिप्पणियाँ