कोरोना : मालेगांव में 13 नए मामले सामने आए
नासिक, :: महाराष्ट्र में नासिक के मालेगांव में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 और मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मरीज पहले के रोगियों के संपर्क में आए थे।
एक अधिकारी ने बताया कि मालेगांव में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है। इसके अलावा नासिक शहर में तीन और चंदवाड़ में एक मामला सामने आया है।
मालेगांव में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई वहीं जिले में एक को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
टिप्पणियाँ