कोरोना : केरल में 13 और मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम, :: केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 266 हो गयी।


प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी। इन नए मामलों में दो लोग ऐसे हैं जो पिछले दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे।


 


कासरगोड राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां नौ नए मामले सामने आए। इसके अलावा मलप्पुरम में दो मामले सामने आए।  


कोरोना वायरस के संबंध में एक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद विजयन यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।


केरल में अब तक कुल 327 मामले सामने आए हैं जिनमें 59 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी के कारण दो लोगों की मौत भी हुयी है।


उन्होंने बताया कि कम से कम 1.52 लाख निगरानी में हैं जबकि 795 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं।


टिप्पणियाँ