झुंझुनूं में चार दिन से कोई नया केस नहीं आया जबकि आज दो और पॉजीटिव केस हुए नगेटिव

झुंझुनूं में चार दिन से कोई नया केस नहीं आया जबकि आज दो और पॉजीटिव केस हुए नगेटिव - दोनों का जयपुर में चल रहा था इलाज, नेगेटिव होने वालों की संख्या हुई 35 अब जिले में बचे हैं सिर्फ 7 पॉजिटिव केस


झुंझुनूं। राजस्थान।
           जिला अब तेजी से कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों से जिले का कोई भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। वहीं लगातार पॉजीटिव केस अब स्वस्थ हो रहे है।        सीएमएचओ डॉ. पीएस दूतड़ व डॉ. सीएल गुर्जर ने बताया कि बुधवार को भी जयपुर में इलाज के लिए भर्ती दो पॉजीटिव केस भी स्वस्थ हो गए है। उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती मंडावा के एक व्यक्ति के अलावा गुढ़ागौडज़ी की एक महिला भी अब पॉजीटिव से नगेटिव हो गई है। इसके बाद झुंझुनूं जिले में पॉजीटिव से नगेटिव हुए लोगों की संख्या 33 से बढ़कर 35 हो गई है। अब केवल सात लोग ही शेष है। जो पॉजीटिव है और उनका इलाज चल रहा है। इनमें पांच गुढ़ागौडज़ी तथा दो नवलगढ़ के है। यदि आंकड़ों की बात करें तो झुंझुनूं में 17 अप्रेल तक मिले 36 पॉजीटिव केस में से केवल एक युवक को छोड़ दें तो सभी 35 के 35 नगेटिव हो गए है। अब केवल 17 अप्रेल से पहले का एक युवक तथा 17 अप्रेल के बाद के छह पॉजीटिव केस ही भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है। बुधवार को पॉजीटिव से नगेटिव हुए दोनों ही लोगों को जयपुर के क्वारेंटाइन सेंटरों के लिए डिस्चार्ज किया गया है। जहां पर वे चिकित्सकों की देखरेख में होंगे। 
अब जयपुर एसएमएस में  केवल अब एक ही मरीज
बुधवार दो नए केसों के नगेटिव होने के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल में केवल नवलगढ़ की एक बुजूर्ग महिला ही शेष है। जो पॉजीटिव है और जिसका इलाज चल रहा है। वहीं छह पॉजीटिव केसों का इलाज बीडीके में चल रहा है।


टिप्पणियाँ