सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जन नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तुम्हारी दूरदर्शिता व सजगता को मानना पड़ेगा।


जयपुर।
            कोराना वायरस के चलते खोफ मे आई भारत की जनता के बावजूद तेईस जनवरी तक संसद चल रही थी तब एक तरफ कोराना से संक्रमित मरीज की पार्टी मे शरीक होने वाला सांसद संसद भवन व राष्ट्रपति भवन तक जाकर आ रहा था। उसके पहले गहलोत ने बाईस मार्च को राजस्थान मे लोकडाऊन जारी करने के आदेश जारी कर दिये थे। दुसरी तरफ कुछ लोग जब थाली व ताली बजा रहे थे या बजाने की अपील कर रहे थे। वही दुसरी तरफ अशोक गहलोत हर सक्षम परिवार से अन्य दो परिवारों के लिये भोजन बनाकर जरुरतमंदों को देने की अपील कर रहे थे।
        सेनेटाईजेसन, मास्क, मेडिकल उपकरण व कोराना से बचाव के लिये साधनो व लोकडाऊन से परेशान लोगो की मदद करने के लिये गहलोत राजस्थान के विधायको के निधि विकास कोटे से जरूरत के हिसाब से चाहे जीतनी रकम खर्च करने की छूट देकर जनता को राहत देने की अपील करने के साथ साथ प्रदेश मे किसी को भी भूखा नही सोने देने का प्रण दोहरा रहे है। लोकडाऊन के कारण परेशान दिहाड़ी मजदूरों को बसो से फ्री लेजाकर उनके मूल प्रदेश की सीमा तक छोड़ने का बेहतरीन कार्य अंजाम दिया है। वहीं अपने घर जाने से राजस्थान मे बचे दिहाड़ी मजदूरों व गरीबो तक हर हाल व हर किमत पर हर तरह की मदद पहुंचाने मे पुरे सरकारी तंत्र को लगा दिया है। एवं इसके अलावा इस संकट से उभरने के लिये के सक्षम लोगो की मदद भी ली  जा रही है। वही दुसरी तरफ कुछ लोग एक निश्चित दिन नो मिनट मोमबत्ती, मोबाइल टार्च व दिया जलाने की बात कर रहे है।
             राज्यों मे कोराना से लड़ने के लिये अन्य उपकरण व सेनेटाईजेसन की कमी की बात तो छोड़ो। लेकिन टेस्ट किट व लेब की कमी भी अब सबको सताने लगी है। भाजपा व जदयू के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पांच लाख टेस्ट किट की मांग की थी। पर उसको अब तक केवल चार हजार किट ही मिल पाये है। बिहार अकेले के हालात ही ऐसे नही है बल्कि लगभग सभी राज्यों के हालात कमोबेश हालात एक जैसे ही है। मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश की जनता की चिकित्सा जांच (स्क्रीनिंग) करने मे लगे हुये है।
              कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की कोराना वायरस से लड़ने व लोकडाऊन से उपजे हालात से आम जनता को उभारने की कोशिश को स्वयं मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम ही माना जायेगा। गहलोत के फारमूले को अन्य राज्यों की सरकारों व केन्द्र की सरकार को अपनाने पर विचार करना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...