घर का राशन लेने निकले युवक की पुलिस द्वारा की बेरहमी से पिटाई के कारण युवक की मौत !


 अंबेडकरनगर :: कोरोना  वायरस के चलते देश भर में लॉक डाउन चल रहा है जिसका पालन कराने का ज़िम्मा पुलिस पर है। पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में कही सूझ भूज से काम ले रही है तो कही कही पर पुलिस का बेरहम चेहरा भी देखने को मिल रहा है।  सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए बर्बरता करती भी दिख रही है है।  


ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है अंबेडकरनगर  जिले के टांडा क्षेत्र  के छज्जापुर  निवासी रिजवान अहमद, पुत्र श्री इसराइल अहमद के साथ जहा घर वालो का आरोप है कि ,  22 वर्षीय  रिजवान  को पुलिस द्वारा इतनी बेरहमी से पीटा जिसके कारण युवक को कई गंभीर चोटें आई और उसे जिला अस्पताल अंबेडकरनगर में भर्ती कराया गया। आज शनिवार को युवक की जिला अस्पताल अंबेडकरनगर में मृत्यु हो गई। रिज़वान के घर वालो का कहना है कि रिज़वान कि  घर का राशन लेने के लिए निकला था जहा उसे पुलिस ने रोका और बुरी तरह पीट दिया जिस कारण  उसे गंभीर चोटे आई ।  रिज़वान राशन लेने निकला था उसके घर राशन तो न पहुंच सका लेकिन अफसोस  राशन की  जगह रिज़वान के घर उसकी लाश ज़रूर  पहुंची गई ।


एएसपी ने शांत कराया मामला
रिजवान की मौत की सूचना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार के लोग सड़क पर उतर आए। सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्रा ने परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर
इस मामले में मृतक के पिता इसराइल ने टांडा कोतवाली में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में भी आया है और इसकी गहन जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ