दिल्ली में तबलीगी जमात के इज्तिमा में हिस्सा लेने की जानकारी छुपाने वाले दो लोग गिरफ्तार

जम्मू, :: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के दो लोगों को अपने यात्रा की जानकारी छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


अधिकारियों ने बताया कि रामनगर के चिकित्सा प्रशासन की तरफ से उन्हें यह जानकारी मिली थी कि पृथक रहने से बचने के लिए दो लोगों ने अधिकारियों से अपने यात्रा इतिहास की जानकारी छुपाई। इसके बाद इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


इन दोनों को पृथक किया जाएगा और पृथक वास पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


टिप्पणियाँ