सीकर।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सहकारी वह पंचायत आंदोलन के प्रणेता श्री रामेश्वर लाल महरिया का गुरुवार की रात निधन हो गया। 89 वर्षीय महरिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव कूदन में किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण सार्वजनिक उठावना एवं नियमित बैठक नहीं रखी गई है।
पूर्व मंत्री स्व.श्री रामदेव सिंह महरिया के अनुज श्री महरिया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं. उनके 3 पुत्र व दो पुत्रियों के अलावा पोत्र-पोत्रिया दोहते-दोहतियां भी है.
श्री महरिया का लंबा राजनीतिक जीवन रहा. इस दौरान महरिया धोद पंचायत समिति के प्रथम प्रधान बने और लंबे समय तक इस पद पर रहें. इसके अलावा सीकर सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक व सीकर उपभोक्ता भंडार सहित कई सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष भी रहे। वे राजस्थान पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य भी रहे थे। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया उनके भतीजे हैं. जो अभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैं.
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ