चित्तौड़गढ़ में कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत, 20 हुई मरीजों की संख्या

 


चित्तौड़गढ। राजस्थान।
              राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में देर रात एक कोरोना मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब बीस हो गया है तो कोरोना योद्धा आवश्यक संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं।
            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने जिले के निम्बाहेड़ा में मिले प्रथम कोरोना मरीज की देर रात उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान  मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के हॉट स्पॉट बने निम्बाहेड़ा में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए बीस पर पहुंच गई है।
           इधर कोरोना के रेड जोन में आ चुके चित्तौड़गढ़ जिले के कोरोना योद्धा आवश्यक संसाधनों की कमी से जूझ रहे है, हॉट सेंटर बने निम्बाहेड़ा में महाकर्फ्यू लगा है लेकिन नगर में अभी तक सैनिटाइजेशन भी नहीं किया गया है जिसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से यहां दमकलकर्मियों को पीपीई किट नहीं मिले जिससे कोई भी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाह रहा है यही स्थिति वहां कर्फ्यू की पालना करवा रहे पुलिसकर्मियों को है लेकिन ये कोरोना यौद्धा अपनी जान की परवाह किये बिना नगर की खतरनाक बन चुकी लखारा गली में गश्त कर रहे हैं, आवश्यक संसाधनों की कमी से जिले की ग्रामीण सीमाओं पर बैठे सुरक्षा दल भी जूझ रहे है जिन्हें लॉकडाऊन के एक माह बाद तक स्क्रिनिंग मशीन तक उपलब्ध नहीं हो सकी है।


टिप्पणियाँ