चित्रकूट : मौलानाओं ने डीएम से किया महामारी में साथ लड़कर इसको रोकने का वादा

ब्यूरो रिपोर्ट ज़ियाउल हक़


चित्रकूट। निज़ामुद्दीन मामले के बाद चित्रकूट ज़िला प्रशासन ने धर्मगुरुओ के साथ कोतवाली कर्वी में बैठक स्थापित की। जिसमे जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शहर क़ाज़ी समेत प्रमुख मौलवी, मौलानाओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह अभी तक सभी ने कोरोना महामारी में शासन प्रशासन का साथ दिया है ठीक उसी तरह इसमें हमारा साथ आगे भी दे और महामारी से देश को बचाये। उन्होंने कहा कि कोई भी अगर जमात इत्यादि में यहां से गया है या जाए तो उसकी शासन को इत्तेला ज़रूर करें जिससे हम उनको परीक्षण में लेकर ही आगे घरो तक जाने दे नहीं तो अगर कोई संक्रमित मिला तो पूरा मोहल्ला और पूरा ज़िला उसकी चपेट में आ जाएगा। 
   जामा मस्जिद के पेशे इमाम मौलाना उबैद अली ने कहा कि हम सभी ने मस्जिदों के दरवाज़ों को ताला लगा अपील चस्पा कर दी है कि कोई भी नमाज़ी मस्जिद का रुख न करते हुए घरो में ही इबादत करे, उन्होंने कहा कि ये बीमारी पूरी कसरत से देश मे बढ़ रही है इसलिए ये संदेश देना चाहता हूं कि ये देश हमारा है और  हम इस देश को इस महामारी से बचाने के लिए पूरी शिद्दत से हुक्मरानों के साथ हैं और सभी लोग इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेन्स का पालन ज़रूर करें। 


 


टिप्पणियाँ