बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या 28 हुई

पटना, :: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 28 हो गयी। प्रदेश में अभी तक संक्रमण से मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हुई थी।


बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर रागिनी मिश्र ने आज बताया कि जांच के दौरान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) में तीन नमूने और राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) में एक नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।


उन्होंने बताया कि आईजीएमएस में जांच में पॉजिटिव आए तीन मामलों में से दो गोपालगंज और एक सारण जिला का है।


बिहार में अबतक तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,618 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 28 पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अभी तक दो लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।


गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से अबतक 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।


टिप्पणियाँ