बीबीडी ग्रुप द्वारा राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम जारी


लखनऊ :: बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता जी एवं प्रेसिडेंट विराज सागर दास जी के निर्देश पर कोरोना महामारी के प्रकोप से प्रभावित आम जनमानस के लिए महा अभियान जारी है । इसके तहत लखनऊ शहर के विभिन्न आश्रय स्थलों में नगर निगम लखनऊ को एक हजार लंच पैकेट देकर आमजन को राहत प्रदान की । वहीं दूसरी तरफ  बीबीडी ग्रुप ने 
आज 2000 राशन के पैकेट एसडीएम मोहनलालगंज को राशन वितरित करने के लिए दिए । 


साथ ही ग्रुप ने शहर के विभिन्न जगहों जैसे राजाजीपुरम धनिया मारी पुल और पाल तिराहे पर प्रिया गुप्ता द्वारा, गणेशगंज में राजीव वाजपेई द्वारा, निशातगंज में कमल वाल्मीकि द्वारा, घंटाघर और चौक इलाकों में निहाल खान द्वारा, आलमबाग में शान बक्शी द्वारा खाद्य वितरण का कार्य कराया गया । साथ ही शहर के आजाद नगर, कच्ची पार्क, तुलसी बस्ती, हाता सूरज प्रसाद एवं गणेशगंज, काला पहाड़, मस्जिद चौराहा जैसे इलाकों में भी गरीबों को राशन पानी वितरण कराया गया । 


बीबीडी ग्रुप के परिवार ने अपने स्तर से इस महामारी में गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है । इस संबंध में बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराग सागर दास जी द्वारा दिन रात अपने स्तर से राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं । इस कार्य में वरिष्ठ समाजसेवी अरुण गुप्ता, कैलाश पांडे, अशोक सिंह, डॉक्टर पीएस जयसवाल, वंदना राज अवस्थी सहित तमाम लोग अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात राहत कार्य करने में लगे हैं । साथ ही नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे हैं । दूसरी तरफ बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास जी ने कहा कि सामाजिक संगठनों के लोग पूरी निष्ठा से जनसेवा का कार्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कर रहे हैं । उन्होंने युवाओं से आत्म संयम रहकर वह दूसरों की सावधानी पूर्वक हौसला बढ़ाने की भी अपील की ।


टिप्पणियाँ