बंद: कटक के केसरपुर में पुलिस दल पर हमला

भुवनेश्वर ,:: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्ण बंद का पालन करने और घरों में रहने की अपील कर रहे पुलिसकर्मियों पर कटक शहर में कुछ लोगों ने रविवार को कथिततौर पर पथराव किया और लाठी डंडों से हमला किया।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की तस्वीरों को देखने के बाद कटक शहर से कम से कम 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


कटक के पुलिस उपायुक्त अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि घटना शहर के केसरपुर इलाके की है जहां शुक्रवार आठ बजे से 48 घंटे का बंद लागू है।


उन्होंने बताया कि एक मस्जिद के पास कुछ लोग बंद के आदेश का उल्लंघन करते घूमते पाए गए,जिसके बाद उन्हें घर जाने के लिए कहा गया। उन लोगों ने पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया,जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।


उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों को तितर-बितर कर दिया गया और कुछ को हिरासत में ले लिया गया।


उन्होंने बताया कि बाद में तलाश अभियान चला कर कुछ और लोगों को पकड़ा गया। बंद का उल्लंघन कर रहे कम से कम छह और लोगों को शहर के विभिन्न स्थानों से हिरासत में लिया गया है।


गौरतलब है कि कटक के अलावा राजधानी भुवनेश्वर और भद्रक शहर में शुक्रवार से 48घंटे का बंद लागू है। यह राज्य में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कठोर कदमों का हिस्सा है।


राज्य में अचानक संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है।


टिप्पणियाँ