बाघ के हमले में सरकारी चौकीदार की मौत

उमरिया (मध्यप्रदेश) :: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गोंहणी गांव इलाके में बाघ अभयारण्य के एक सरकारी चौकीदार की बाघ के हमले में गुरुवार सुबह मौत हो गई है।


बांधवगढ़ वनमंडल के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) अनिल कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सुरक्षा श्रमिक के रूप में पदस्थ चौकीदार चिंतामणि बैगा की बाघ के हमले में आज सुबह मौत हो गई है। वह करीब 40 साल का था और गोंहणी गांव का रहने वाला था।’’


उन्होंने बताया कि टाइगर रिजर्व के जंगलों में हमारे गश्ती दल रहते हैं और बैगा जंगल में बने गोंहणी कैंप में काम करता था।


उन्होंने बताया कि बाघ ने उस पर आज सुबह उस वक्त हमला किया, जब वह शौच के लिए गया था।


शुक्ला ने बताया, ‘‘बैगा जब शौच के लिए बैठा था, उस वक्त बाघ ने दांतों से उसका गला पकड़ लिया और उठाकर ले जाने लगा। इसी बीच, वहां मौजूद लोगों ने हल्ला किया तो बाघ उसे कुछ दूरी पर पास में ही छोड़कर भाग गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।’’


उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ