आरबीएसके मोबाइल हैल्थ टीमों ने की स्वास्थ्य जांच गांवों में लगे शिविर, 100 रोगी हुए लाभान्वित


सीकर 29 अप्रेल।
                चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यरत टीमों द्वारा बुधवार को शिविर लगाकर रोगियों को लाभान्वित किया गया। जिले में पांच स्थानों पर लगे शिविर में 100 रोगियों को लाभान्वित किया गया।
           मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले के दुरूस्थ गांव व ढाणियों में लोगों को उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल हैल्थ टीमों को शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। इसके तहत बुधवार को पांच स्थानों पर आयोजित हुए शिविरों में 23 पुरूश, 66 महिलाएं और 11 बच्चों का उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी गई। उन्होंने बताया कि शिविरों में गर्भवती महिलाओं को एएनसी की सेवाएं भी दी जा रही है।
            कूदन ब्लॉक में जेरठी में लगे शिविर में चार पुरूष, 17 महिलाए और एक बच्चों का उपचार किया गया। वहीं चार गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। वहीं सेवद बडी में लगे शिविर में पांच पुरूष, 18 महिलाओं का उपचार किया गया। यहां 15 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। 
          नीमकाथाना ब्लॉक में अविनाषी में लगे शिविर में नौ गर्भवती महिलाओं को एएनसी सेवाएं दी गई। गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आईएफए व अन्य दवाइयां निशुल्क दी गई। वहीं बराला में लगे शिविर में छह गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। श्रीमाधोपुर के कंचनपुरा में लगे शिविर में 14 पुरूश, 16 महिलाएं और दस बच्चों सहित 40 रोगियों का उपचार किया गया।


टिप्पणियाँ