आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 19 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंची

अमरावती, :: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बुधवार को 500 के पार पहुंच गए। 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में स्रकमितों की संख्या 502 तक पहुंच गयी, जबकि महामारी के कारण दो और मौतें हुई, जिनको मिलाकर मृतकों की संख्या 11 हो गई।


सरकार के नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि मंगलवार शाम 5 बजे के बाद से दर्ज किए गए इन नए मामलों में से, आठ पश्चिम गोदावरी जिले से सामने आये हैं, जबकि छह कुरनूल से, चार गुंटूर से और एक कृष्णा से सामने आया है।


राज्य में 16 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 475 है।


कुल मिलाकर, अब तक राज्य भर में 11,613 रक्त नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से 11,111 की रिपोर्ट निगेटिव आई।


बुलेटिन के मुताबिक, 13 अप्रैल को गुंटूर शहर में 63 और 52 साल की उम्र के दो व्यक्तियों की मौत हुई है।


63 वर्षीय व्यक्ति को आठ अप्रैल को सामुदायिक जांच के दौरान संक्रमित पाया गया और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे हृदय और मधुमेह का रोगी बताया गया था। दूसरा व्यक्ति भी छह अप्रैल को सामुदायिक जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जो मधुमेह का मरीज भी था।


गुंटूर जिला अब आंध्र प्रदेश में कोविड-19 का हॉट्सपॉट बन गया है, जहां से सबसे ज्यादा 118 मामलें सामने आये हैं। 


टिप्पणियाँ