युवक से हथियार के बल पर बीएमडब्ल्यू कार लूटा
नोएडा, :: सेक्टर 90 के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने शेयर का कारोबार करने वाले एक युवक से उसकी बीएमडब्ल्यू कार लूट ली। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाना फेस-2 में दर्ज कराई है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चन्दर ने बताया कि मूल रूप से अमृतसर पंजाब के रहने वाले ऋषभ अरोड़ा नोएडा के पारस टेयरा सोसाइटी में रहते हैं। वह शेयर ब्रोकर का काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को ऋषभ अरोड़ा बीएमडब्ल्यू कार से सेक्टर 90 के पास से गुजर रहे थे। वह लघुशंका करने के लिए कार रोककर सड़क किनारे गए, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी बीएमडब्ल्यू कार लूट ली।
उन्होंने बताया कि कार उनके जीजा के नाम पंजीकृत है और इस पर 40 लाख रुपये का ऋण है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ