नयी दिल्ली, : विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले आए हैं जबकि यूएई से एक भारतीय इनमें शामिल हैं।
लोकसभा में डी कुरियाकोस, कपिल एम पाटिल, अच्युतानंद सामंत, के सुरेश, एंटो एंटनी, सौगत राय और पी रवीन्द्रनाथ कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन से 766 लोगों को बाहर निकाला है जिनमें 723 भारतीय और 43 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
मुरलीधरन ने कहा कि इसी प्रकार से 119 भारतीयों को जापान में अलग रखे गये क्रूज जहाज से लाया गया है। विदेश राज्य मंत्री ने बताया, ‘‘चीन से दो विशेष विमानों की उड़ान के परिचालन के लिये एयर इंडिया का बिल 5.98 करोड़ रूपये आया है।
टिप्पणियाँ