उप्र विधानसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद

लखनऊ,:: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों के तहत उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद रहेगा।


विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को एक बयान में कहा, "कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।"


दीक्षित ने कहा के उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जो उपाय सुझाए जा रहे हैं, उन्हें अपनाएंगे और उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।


उन्होंने कहा, ‘‘यह भी अपेक्षा की जाती है कि विधानसभा के सभी कार्मिक विधानसभा की गरिमा के खिलाफ कोई आयोजन, सामूहिक कार्यक्रम नहीं करेंगे। स्वयं को सामूहिक मेल मिलाप से अलग रखेंगे एवं शासन द्वारा निर्गत किए गए निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।’’ 


टिप्पणियाँ