तस्करी कर लाई गई 70 लाख रुपये की शराब जब्त

मुजफ्फरनगर, :: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तस्करी कर लाई गई करीब 70 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई है।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर बिदोली जांच चौकी पर एक ट्रक को रोका गया। इसमें से 900 शराब की पेटियां जब्त की गईं।


उन्होंने बताया कि कैराना से भी 400 पेटी शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब को बिहार भेजा जाना था।


टिप्पणियाँ