सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का हुआ निधन


लखनऊ : सपा के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का हुआ निधन। लंबे समय से बीमार चल रहे थे राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा, बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर।


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे मेदांता बेनी प्रसाद के निधन पर पहुंचे मेदांता परिवार के लोगों को अखिलेश  यादव ने दी सांत्वना


समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेनी जी के न रहने से देश एवं प्रदेश की राजनीति के एक अध्याय का आज अंत हो गया है। भगवान इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को सहन शक्ति दे।


समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने दुःख प्रकट किया है। शिवपाल यादव ने कहा कि, 'वरिष्ठ समाजवादी नेता, राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुःखी हूं। यह समाजवादी आंदोलन और मेरी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।'



टिप्पणियाँ