लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक, डाॅ0 राजशेखर ने यूपीएसआरटीसी मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यालय कार्यालय को 25 मार्च 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन आदेश जारी करने और दैनिक रिपोर्टिंग व अनुपालन के लिए एक अधिकारी (जीएम स्तर) और दो कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी (शिफ्ट वार) पर तैनात किया जाए। आपातकालीन ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वाहन और व्यक्तिगत पास जारी किए जाएंगे।
डाॅ0 राजशेखर ने कहा कि सुरक्षा गार्ड कार्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए चैबीसों घंटे मौजूद रहेंगे। यदि आवश्यक समझा जाये तो सहायता के लिए हाउसकीपिंग का एक व्यक्ति दिन में मौजूद रहेगा। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि सभी मुख्यालय के अधिकारी अपने मोबाइल फोन हर समय अपने पास रखेंगे और वे कॉल पर रहेंगे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके। उन्होंने कहा कि दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन के लिए वह 9506000000 और 8307777777 पर उपलब्ध है।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि मुख्यालय के अधिकारी यूपीएसआरटीसी मुख्यालय ग्रुप पर पोस्ट किए गए निर्देशों से खुद को अपडेट रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को इन निर्देशों से अवगत करा दें। यूपीएसआरटीसी सार्वजनिक सुरक्षा और जरूरत के अनुसार आवश्यक परिवहन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ