सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत
नोएडा, :: उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के बिसरख थाना क्षेत्र के निराला स्टेट सोसाइटी के पास रविवार की सुबह एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई । पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि काजल (33) नामक महिला रविवार सुबह अपने स्कूटी पर सवार होकर निराला स्टेट सोसाइटी के पास से गुजर रही थी तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी ।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में काजल की मौके पर ही मौत हो गई । सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टिप्पणियाँ