रिम्स में एक व्यक्ति को पृथक रखा गया

इम्फाल, :: बुखार और खांसी जैसे लक्षण वाले एक व्यक्ति को एहतियात के तौर पर क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पृथक वार्ड में रखा गया है।स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


मणिपुर के स्वास्थ्य निदेशक के राजो सिंह ने एक बयान में कहा है कि यह मामला कोविड-19 संक्रमण का नहीं लग रहा और इसे इन्फ्लूएंजा माना जा रहा है। फिर भी बुखार और खांसी का उपचार करते हुए उसे एहतियातन पृथक सेवा में रखा जा रहा है।


अधिकारी ने कहा कि वह व्यक्ति शुक्रवार को इम्फाल हवाई अड्डे पर आया था। उसे बुखार और खांसी थी जिसे देखते हुए उसे रिम्स के पृथक वार्ड में ले जाया गया। उसने हाल ही में ढाका की यात्रा की थी।


मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कोरोनोवायरस पर हालिया समीक्षा बैठक के दौरान लोगों से कहा था कि वे योसंग (होली) त्यौहार जैसे सामूहिक समारोहों से बचें।


राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर एक महीने के लिए सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति को निलंबित कर दिया है।


टिप्पणियाँ