रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र में 4/5 मार्च की रात खौद चौकी के पास कार सवार बदमाशों द्वारा एक मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमें चोरों द्वारा लाखों का माल चुराया गया था चुराए गए माल में नकदी जेवरात व अन्य कीमती चीजें चोरी की गई थी इस मामले में पुलिस ने त्वरित टीम गठित कर चोरों की तलाश की और उनका घेराव कर 9 -अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ है वही 2,45,000 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। चोरों के दो अन्य साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बी.पी.सिंह ने बताया 4/ 5 मार्च की रात में सलामत जान के यहां जो खौद के रहने वाले हैं उनके यहां बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था और उसके संबंध में हमारे थाना अजीम नगर के प्रभारी और एसओजी टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर प्राप्त जानकारी से रात में बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे तभी बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर किया पुलिस ने उन्हें ललकार कर घेराबंदी कर पकड़ लिया जिसमें 9 लोग पकड़े गए हैं उनके पास 6 तमंचे और एक बंदूक चोरी के दौरान जो पैसा और जेवर गया था उसमें से नकद 2,45,000 बरामद हुए हैं कुछ जेवर इन्होंने बेच दिया है और कुछ जेवर अभी दो बदमाशों के पास है जो फरार हैं जिनके गिरफ्तारी में पुलिस प्रयास कर रही है बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिख कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है जेल भेजा जा रहा है।
पकड़े गए बदमाशों में तीन बदमाश ऐसे हैं जिनके खिलाफ काफी मुकदमे हैं दिल्ली के एक बदमाश पर 60 मुकदमे हैं रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के एक बदमाश पर एक दर्जन मुकदमे हैं इसके अलावा बिलारी क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर पर भी दर्जनों मुकदमे हैं। यह रेकी कर घटना को अंजाम देते थे इस घटना में भी पहले रैकी की गई है उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है।
इसके अलावा पकड़े गए बदमाशों में फैसल नाम के एक बदमाश का नाम प्रकाश में आया है जो दिल्ली में हुए दंगों में शामिल रहा है इस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क करके तस्दीक किया जा रहा है वैधानिक कार्रवाई करने के लिए जल्द ही इसका निर्णय ले लेंगे। अन्य दो बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिनसे माल की रिकवरी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा इस मामले में गठित पुलिस टीम को ₹20000 का इनाम देने की घोषणा की गई है साथ ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ