राष्ट्रीय लोकदल ने मजदूरों के भोजन पानी और चिकित्सा की व्यवस्था कराने की मांग सरकार से की

लखनऊ :: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने दिल्ली एनसीआर और नोएडा से पैदल ही अपने घर आ रहे मजदूरों के भोजन पानी और चिकित्सा की व्यवस्था कराने की मांग सरकार से की है| 

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि दो वक्त की रोटी के लिए ये लोग हजारों की संख्या में अपना घर द्वार छोड़कर कमाने गए थे, अब देश बंदी होने की वजह से इनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है इनके लिए ना तो रहने की जगह है और ना ही खाने पीने की व्यवस्था है |ऐसे में यह मजदूर पैदल ही हाईवे के रास्ते अपने-अपने घरों को बच्चों को कंधे पर बैठाए हुए भूखे प्यासे चल रहे हैं और इन्हें दो-तीन दिन से भोजन नसीब नहीं हुआ है| उन्होंने सरकार से मांग की है कि हाईवे के रास्ते अपने-अपने घरों को जा रहे मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना से बचने के उपायों और जांच की व्यवस्था के साथ इनको इनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था तत्काल कराई जाए|

 

श्री दुबे ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में मुसहरो की बस्ती कोइरीपुर में लोगों के घास खाने की घटना को सरकार के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा है कि यहां सैनिटाइजर और मास्क तो दूर, हाथ धोने के लिए साबुन तक नहीं है| उन्होंने सरकार से मांग की है कि मुसहरो की बस्ती मे तत्काल खाने-पीने की वस्तुओं के साथ सैनिटाइजर, मास्क और साबुन की उपलब्धता तुरंत  करायी जाये|

 

टिप्पणियाँ