रामपुर : टाटा पावर सोलर रूफ टॉप जागरूकता अभियान का हुआ उद्धघाटन


रामपुर :  सोलर एनर्जी  से बिजली बनाने को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर सोलर देश भर में 100  शहरों में जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है।  इसी क्रम में टाटा पावर सोलर की टीम आज रामपुर पहुंची।


रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने टाटा सोलर पावर के राष्ट्रीय प्रमुख कौशिक सान्याल की उपस्तिथि में इस जागरुकता अभियान की  शुरुवात की। जागरूकता कार्यक्रम में टाटा पावर सोलर के अधिकृत चैनल पाटनर सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम के तहत वाहन के माध्यम से दूर दराज़ के इलाकों में सोलर पावर प्लांट के बारे में प्रचार किया जा रहा है। अखिलभारतीय स्तर पर 100 शहरों को चिन्हित किया गया था जिसमे रामपुर 88 वा शहर है जहा यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


श्री सिंह ने बताया कि टाटा पावर सोलर रूफ  टॉप  घर की छत पर लगा कर विध्युत (बिजली ) का उत्पादन घर पर बड़ी आसानी से किया जा सकता है।  और बिजली का प्रयोग घर में कर सकते है साथ ही आप बची हुई बिजली को विध्युत विभाग को बेच भी सकते है। जिससे इनकम भी हो सकती है।


 


 


 


टिप्पणियाँ