रामपुर : एडीजे 9 कोर्ट ने जेल शिफ्टिंग पर सुनाया अपना फैसला आजम खान और अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में ही रहेंगे


रामपुर :: सपा सांसद आजम खान से जुड़ा बड़ा अपडेट रामपुर की एडीजे 9 कोर्ट ने जेल शिफ्टिंग पर सुनाया अपना फैसला आजम खान और अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में ही रहेंगे वही तंजीन फातमा के जेल शिफ्टिंग पर निर्णय ले सकता है प्रशासन कोर्ट ने दिया आदेश। अब 13 मार्च को आजम खान कोर्ट के समक्ष हो सकते हैं पेश।



इस संबंध में सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया आज एडीजे 9 में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में तंजीन फातमा अब्दुल्लाह आजम और आजम खान की क्वालिटी बार मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी इस मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी अब जमानत के मामले में कल सुनवाई होगी इसके अलावा रामपुर जेल से शिफ्ट करने के मामले में आजम खान के वकील द्वारा आपत्ति लगाई गई थी कि उनको गलत शिफ्ट किया है इस मामले में आज बहस हुई और बहस के बाद कोर्ट ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया है और मोहम्मद आजम खान अब्दुल्लाह आजम को वहीं रखने का निर्णय दिया है तंजीन फातिमा के बारे में निर्णय प्रशासन पर छोड़ा है चाहे वह रामपुर रखें या सीतापुर उनके वकील द्वारा लगाई गई आपत्ति खारिज कर दी है।


बाकी कुछ मामलों में कल सुनवाई है वहीं सरकारी वकील ने बताया है कल भी कुछ मामले लगे हैं लेकिन आजम खान के पेश होने की तारीख तेराह मार्च है और कुछ मामलों में कल सुनवाई होगी लेकिन उन्हें कल हाजिर नहीं होना है वही शत्रु संपत्ति के मामले में भी जमानत याचिका लगी है जिस पर 7 मार्च को सुनवाई होनी है और अब इस मामले में आगे की कार्रवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।


टिप्पणियाँ