राजस्थान में कांग्रेस विधायक से पटवारी बोला नहीं करनी आपकी नौकरी और दे दिया इस्तीफा - हरसावा बड़ा में फसलों का जायजा लेने के दौरान हुआ वाकया


फतेहपुर. :: एक ओर राज्य सरकार आमजन को राहत देने व किसानों को फसल खराबे का तुंरत मुआवजा देने के लिए प्रयास कर रही है। जबकि दूसरी तरफ सरकार के कर्मचारी ऐसे है जो विधायक से भी ठीक से पेश नहीं आ रहे है। रविवार को ऐसा ही वाकया हरसावा बड़ा गांव में हुआ। फसल खराबे का जायजा लेने के लिए पहुंचे विधायक हाकम अली खां ने पटवारी से सिर्फ इतना पूछा कि गिरदावरी क्यों नहीं हुई तो पटवारी विधायक से ही बहस करने लग गया। पटवारी ने यहां तक कह दिया कि मुझे नहीं करनी यह नौकरी और एसडीएम और तहससीलदार को इस्तीफा दे दिया। हालांकि इस्तीफा अभी तक राजस्व मंडल को नहीं भिजवाया गया है।
विधायक हाकम अली मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को क्षेत्र में ओलावृष्टि व मावठ से हुई फसल खराबे की जानकारी लेने के लिए किसानों के पास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने किसान से पूछा कि पटवारी गिरदावरी के लिए आया था क्या। इस पर किसान ने कहां कि अभी तक पटवारी नहीं आया। इसके बाद जब पटवारी नारायण वहां पहुंचा तो विधायक हाकम अली खां ने पूछा लिया कि अभी तक गिरदावरी क्यों नहीं हुई आप तो कह रहे थे मैं कल क्षेत्र में जाकर आया हूं जबकि किसान कह रहे है आप यहां आए ही नहीं’। इस पर पटवारी नारायण ने कहा कि इस्तीफा ले लो मुझे नहीं करनी नौकरी। इस पर विधायक ने कहा कि आप इस्तीफा लिख दो। इस पर पटवारी गाड़ी के पास गया और लिखी हुई दो एप्लीकेशन लेकर आ गया व एसडीएम और तहसीलदार को हाथ में दे दिया। इसी दौरान विधायक हाकम अली खां ने एडीएम से फोन पर बात करके पूरे मामले से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएं। विधायक ने कहा कि कर्मचारी जब मेरे से इस तरह से बात कर रहा है तो फिर आम जनता से बर्ताव कैसा होगा। बाद में एसडीएम शीलावती मीणा ने खूब समझाइश की लेकिन पटवारी मानने को तैयार नहीं हुआ। एसडीएम ने कहा कि विधायक ने ऐसा कुछ नहीं कहा फिर आपको यह बात बोलने की कहां जरूरत पड़ी। इस पर पटवारी ने कहा कि मैं कल पूरे दिन एसडीएम के साथ था, ऐसे में गिरदावरी नहीं हो पाई। पटवारी ने कहा कि नहीं करनी है मुझे नौकरी यह इस्तीफा लो। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग पटवारी के व्यवहार से आश्यर्यचकित हो गए।


टिप्पणियाँ