फिल्म “लक्ष्मी बम” की शूटिंग पूरी

मुंबई,  :: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म “लक्ष्मी बम” की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म निर्माताओं ने यह घोषणा की।


फिल्म निर्माता शबीना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग खत्म होने की तस्वीर साझा किया है।


यह फिल्म 2011 में आयी तमिल हॉरर फिल्म “कंचना” की हिंदी रिमेक है।


राघव लारेंस निर्देशित इस फिल्म में अश्विनी काल्सेकर, शरद केलकर, मनु ऋषि और आयशा रजा जैसे कलाकार नजर आएंगे।


‘लक्ष्मी बम’ का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, तुषार कपूर और शबीना खान हैं।


फिल्म 22 मई को रिलीज होगी।


टिप्पणियाँ