नैनीताल,:: कोरोना वायरस के खतरे के मददेनजर नैनीताल के होटल कल से 31 मार्च तक के लिए बंद रखे जायेंगे ।
नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 20 मार्च से 31 मार्च तक होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है ।
लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के कारण नैनीताल में हर साल लाखों सैलानी आते हैं।
होटल एसोसिएशन के इस निर्णय से स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिली है जो पर्यटकों के आने से कोरोना के खतरे के बढने को लेकर सशंकित थे
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ