नांदेड़ के छह छात्र मॉरीशस में फंसे : चव्हाण

मुंबई, :: महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि इंटर्नशिप के लिये मॉरीशस गए नांदेड़ के होटल प्रबंधन के छह छात्र कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद होने की वजह से अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं ।


चव्हाण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह केंद्र से बात करें और फंसे हुए छात्रों की वीजा अवधि बढ़वाएं जिससे उनकी मुश्किलें और न बढ़ें।


ठाकरे को लिखे एक पत्र में नांदेड़ जिले से आने वाले चव्हाण ने कहा कि इन छात्रों को चार महीने की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद मंगलवार को भारत लौटना था। यह इंटर्नशिप उनके होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम का हिस्सा थी।


मंत्री ने कहा, “उनके मॉरीशस के वीजा की अवधि कल (बुधवार को)खत्म हो रही है।”


चव्हाण ने कहा कि छात्रों ने उस द्वीपीय राष्ट्र में भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।


कांग्रेसी मंत्री ने ठाकरे से अनुरोध किया कि वे केंद्र से बात कर इन छात्रों के वीजा की अवधि बढ़वाएं।


उन्होंने कहा, “अगर यह नहीं होता है तो छात्र कानूनी मुश्किल में घिर सकते हैं क्योंकि उनका वहां का प्रवास अवैध हो जाएगा। भारतीय दूतावास को उनकी वहां रहने में भी मदद करनी चाहिए।”


उन्होंने कहा कि स्थिति के सामान्य होने के बाद छात्रों को स्वदेश लौटने के लिये उपलब्ध पहली उड़ान का टिकट उपलब्ध कराया जाना चाहिए।


दुनिया भर के 150 से ज्यादा देशों में पांव पसार चुकी कोरोना वायरस महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। 


टिप्पणियाँ