‘मोती सिंह’ ने जनपद प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विधायक निधि से 10 लाख रूपये अवमुक्त करने की संस्तुति की
लखनऊः प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, ‘मोती सिंह’ ने जनपद प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विधायक निधि से दवा एवं उपकरण खरीदने के लिए 10 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त करने की संस्तुति करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम की मदद से हमारा राष्ट्र इस महामारी पर जल्द ही विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने प्रेषित पत्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ से अपेक्षा की है कि विधान सभा पट्टी की सभी जनता को इस धनराशि के माध्यम से कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाय।
श्री मोती सिंह ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे स्वयं और अपने परिवारवालों के साथ घर पर या जहां कहीं भी हैं वहीं पर रहें, सतर्क रहें, जागरूक रहें। समस्त प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य तथा सुरक्षित भविष्य के लिए आप सबकी सहभागिता आवश्यक है। शासन-प्रशासन का सहयोग करें, सहयोग से ही हम इस वैश्विक महामारी को परास्त करने में सफल होंगे।
टिप्पणियाँ