मस्जिदों से हुआ है ऐलान, घरों में ही अदा करें नमाज


 

अमरोहा। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इससे बचाव के उपाय को अपनाते हुए शहर की लगभग सभी मस्जिदों में ऐलान कर दिया गया है कि नमाजी अपने अपने घरों में नमाज अदा करें।

 

गौरतलब है कि विश्व स्तर पर फैली इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए देश के चिकित्सकों के साथ ही जिला प्रशासन बराबर यह आह्वान कर रहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से बचने के लिए यह एकमात्र उपाय है कि लोग आपस में एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। बताया जाता है कि अरब देशों में पहले ही मस्जिदों में नमाज पढ़ने की मनाही की जा चुकी है। देश में भी कई बड़े शहरों में अब नमाजी अपने घर पर ही नमाज अदा कर रहे हैं। नगर में जामा मस्जिद के साथ ही शाही चबूतरा स्थित मस्जिद की ओर से भी मुसलमानों का आह्वान किया गया है कि इस महामारी से बचने के लिए लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करे। इसी सिलसिले में जमा मस्जिद से मुफ़्ती अफ्फान मंसूरपुरी साहब ने भी लोगो से घरो में नमाज़ पढ़ने की अपील की

टिप्पणियाँ