लगभग खाली संसद में यूनान की पहली महिला राष्ट्रपति ने शपथ ली

एथेंस, :: यूनान की पहली महिला राष्ट्रपति और उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से पद की शपथ ली। दो महीने पहले देश की संसद ने उन्हें चुना था।


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत कैटरीना साकेलारोपोउलोउ का शपथ ग्रहण समारोह लगभग खाली संसद में हुआ।


शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुछ सांसद और सीमित संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।


यूनान में कोरोना वायरस के कारण स्कूल, विश्वविद्यालय, सिनेमा घर, थियेटर , जिम और नाइटक्लब बंद कर दिए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे घरों में रहें और एक जगह इकट्ठा होने से बचें।


देश में कोरोना वायरस के 117 मामलों की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति की इससे मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ