कुलरिया बंधुओं ने जारी किया कोरोना से बचाव का पोस्टर - संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए तीन जिलों में 14 मार्च से चलेगा अभियान


नागौर : दुनिया और भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए निजी संस्थानों ने भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जागरुकता अभियान शुरू कर दिए हैं। मानव सेवा को समर्पित आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति,जयपुर 14 मार्च से नागौर,जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में जागरूकता एवं बचाव अभियान शुरू करेगी। इंटीरियर इंडस्ट्री के नामी उद्यमी एवं भामाशाह भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बुधवार को बीकानेर के मूलवास, सीलवा में कोरोना वायरस से बचाव का पोस्टर एवं पंपलेट जारी किया। इस अवसर पर समिति संस्थापक एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुक आफरीदी, उपाध्यक्ष साबिर हुसैन, समाजसेवी राजेश कुलरिया व जावेद अख्तर आह्वान की टीम के साथ उपस्थित थे। 


समिति  के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना बीमारी से लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है जबकि राजस्थान में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है और ना ही कोई संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए जाने वाले लोगों में विदेशी सैलानी ही शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए 14 मार्च से अभियान शुरू किया जाएगा और 15 मार्च जगतपुरा की मनोहरपुरा बस्ती में मास्क वितरण और जागरुकता अभियान चलेगा। इसके बाद नागौर उदयपुर और जोधपुर के अल्प आय वर्ग को नि:शुल्क मास्क बांटे जाएंगे। बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट पूरे प्रदेश में वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम गौसेवी एवं मानवसेवी संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में किया जा रहा है। कुलरिया परिवार इससे पहले भी स्वाइन फ्लू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में अभियान चलाता रहा है। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए गत वर्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाई थी। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अजय शर्मा और समाजसेविका एवं शिक्षाविद् रूबी खान बचाव के उपाय बताएंगे।


टिप्पणियाँ